भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"कुछ अदेखा सा / शिवबहादुर सिंह भदौरिया" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवबहादुर सिंह भदौरिया |अनुवादक=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
12:46, 17 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण
कुछ अदेखा सा
अनावृत हो रहा है,
क्या करूँगा-
तोड़कर मैं आवरण को।
यह धुएँ के वृत सा बनना-बिगड़ना,
पारदर्शी ज्योति का दिखना न दिखना;
कौंध फिर ऐसी-
कि कुल मस्तिष्क बरसा
एक क्षण को जनम तरसा गया तर-सा
यात्रा:
मुझमें समायी जा रही है,
क्या करूँगा छोड़कर इस अनुभवन को।
शब्द-वन में पैठना छाया-चरण का,
दूर तक दिखना अबाधित संतरण का,
यह असंकेतित चले जाना कहीं को;
ऊर्ध्वमुख हो, छोड़-सा देना मही को,
यह अजानी राह
कितनी रसमयी है,
क्या करूँगा छोड़, इस अमरण-
मरण को।