भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"रात-दिन / श्रीप्रसाद" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीप्रसाद |अनुवादक= |संग्रह=मेरी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:29, 20 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण

सूरज पूरब में आया था
झलमल-झलमल मुसकाया था
फिर सारा दिन बीत गया तो
हँसती आई शाम
लेकर के आराम

शाम चली फिर धीरे-धीरे
सागर, नदी, ताल के तीरे
रात आ गई धरती पर ले
तारों की मुसकान
चमक उठा सुनसान

लेकिन यह दिन कैसे आया
कौन रात को भी फिर लाया

इसके उत्तर में कहता है
एक बात भूगोल
यह धरती है गोल

धरती चक्कर खाती जाती
पश्चिम से पूरब में आती
चक्कर करती है सूरज का
रहकर उसके पास
दिन है सिर्फ प्रकाश

अपना भी चक्कर खाती है
एक राह चलती जाती है
सूरज के सामने आ गई
तो होता दिन नाम
जब हम करते काम

फिर जो हिस्सा छिप जाता है
नहीं रोशनी जो पाता है
सूरज की ओट में भूमि पर
वहाँ चमकती रात
तब फिर आता प्रात

रात और दिन आते-जाते
बारी-बारी से मुसकाते
धरती को ये सदा सजाते
बदल-बदलकर साज
ज्ञात हुआ यह आज।