भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"केवल इतवार है / श्रीप्रसाद" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीप्रसाद |अनुवादक= |संग्रह=मेरी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:36, 20 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण

सोमवार अच्छा लगता है
अच्छा मंगलवार है
पर सबसे प्यारा जो दिन है
वह केवल इतवार है

हफ्ते के छह दिन पढ़ते हैं
हिंदी अंग्रेजी
पर जाने क्यों नहीं गणित में
आती है तेजी
थक जाते हैं शुक्रवार को
फिर आता शनिवार है

हफ्ता पूरा एक चक्र है
बहता-सा झरना
हमसे कहता, यह करना है
यह, यह, यह करना
पर इतवार फूल-सा खिलता
जिसमें महक अपार है

हमें काम अच्छे लगते हैं
हम करते रहते
काम अधूरा रहे अगर तो
मन में हम डरते
पर इतवार हमें दादा-सा
करता बड़ा दुलार है

खेलकूद इस दिन होता है
मौज मजा मस्ती
इस दिन ही लगता है हमको
ज्यों दुनिया हँसती
एक इसी दिन अनुभव होता
अपना भी संसार है
सोमवार अच्छा लगता है
अच्छा मंगलवार है।