भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बंदूक चलाई / श्रीप्रसाद" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीप्रसाद |अनुवादक= |संग्रह=मेरी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:49, 20 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण

चिड़ियों ने बंदूक चलाई
बंदूकों से गोली आई
गोली में रसगुल्ले आए
हमने खाए, सबने खाए
छोटे, बड़े-बड़े रसगुल्ले
रस में डूबे हुए मझौले
चिड़ियो फिर बंदूक चलाओ
फिर कोई करतब दिखलाओ
चिड़ियाँ जाने कहाँ गईं फिर
जल्दी ही वापस आईं फिर
जब बंदूक चलाई मिलकर
निकले खूब फूल खिलखिलाकर
गेंदा और चमेली, चंपा
थे गुलाब झुप्पा के झुप्पा
लाल, सफेद, बैंगनी, पीले
मैरूनी, कैसरिया, नीले
गोली नहीं, फूल आते थे
हम उनको बिखरा पाते थे
हम ऐसी बंदूकें लाएँ

छुट्टी के दिन उन्हें चलाएँ
खुश हों सब रसगुल्ले खाकर
फूल कई रंगों के पाकर
पर कैसे बंदूके पाएँ
जिनको लेकर हम सब आएँ।