भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"मेंढकी रानी / श्रीप्रसाद" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीप्रसाद |अनुवादक= |संग्रह=मेरी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:11, 20 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण
पानी भरकर के ला, मेंढकी रानी
ले घड़ा, कुएँ पर जा, मेंढकी रानी
मेंढक बैठा है घर में भूखा-प्यासा
तू बना रखेगी कुछ, उसको थी आशा
अब तम आलस दिखला मेंढक रानी
पानी भरकर के ला, मेंढकी रानी
पानी ला और बना पकवान मिठाई
पेड़े, रसगुल्ले, बरफी, बालूशाई
तू भी खा और खिला, मेंढकी रानी
पानी भरकर के ला, मेंढकी रानी
मेंढक खुश होकर गाता टर टर गाना
पानी में आता उसको नाच दिखाना
स्वर उसको खूब मिला, मेंढकी रानी
पानी भरकर के ला, मेंढकी रानी
खा-पीकर तू भी अपना नाच दिखा री
गाना गा तू भी, मिलकर खुशी मना री
अब तो मत देर लगा, मेंढकी रानी
पानी भरकर के ला, मेंढकी रानी