भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हर सब्जी से / श्रीप्रसाद" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीप्रसाद |अनुवादक= |संग्रह=मेरी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:12, 20 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण

बैंगन बोला, आलू भैया
खूब बने हो गोले से
हर तरकारी में रहते हो
लगते हो पर भोले से

अपने साथ तुम्हें पाकर के
मैं भी खुश हो जाता हूँ
तुममें मिलकर तुम जितना ही
मैं भी आदर पाता हूँ

आलू बोला, बैंगन भैया
हर सब्जी से नाता है
परवल कोहड़ा बोड़ा सबमें
मुझे मिलाया जाता है

इसी बात की मुझे खुशी है
सबसे भाईचारा है
तुरई हो, लौकी, हर कोई
साथी अपना प्यारा है

और अकेले भी सब्जी हूँ
इतना कुछ मैं करता हूँ
और अन्न बनकर गरीब का
पेट कभी मैं भरता हूँ।