भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पन्द्रहवीं किरण / द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

17:04, 6 मार्च 2017 के समय का अवतरण

विश्व! तेरा भार किस पर!
बोल, तू किसके सहारे टिक रहा इस अवनि-तल पर?
उच्च ये अट्टालिकायें
छू रहीं जो तारिकायें

स्वर्ण-निर्मित कलश जिनके श्खिर पर शोभित निरन्तर॥
मधुरतम गुंजार जिनमें
मृदुलतम झंकार जिनमें
हिल रहे हृद तार जिनमें श्रवण कर कोमल मधुर स्वर॥
आ स्वयं मधुऋतु विहंस कर
वास करता है निरन्तर
प्रकृति भी विस्मित हुई जिसको निरखती नेत्र भर-भर॥
माँगने आते जहाँ कण
भिक्षुः पाते क्या? बचन-ब्रण
लौट जाते, किन्तु ‘हो कल्याण’ कहते मुस्कराकर॥
क्या यही अवलम्ब तेरे
क्या यही दृढ़ स्तम्भतेरे?
क्या यही जिनके सहारे जी रहा तू साँस लेकर?