भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"आईना / कुमार कृष्ण" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार कृष्ण |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
22:07, 8 मार्च 2017 के समय का अवतरण
यह बात उन दिनों की है
जब नहीं पहुँचा था गाँव में आईना
थाली के पानी में चेहरा देखकर
सँवारते थे खुद को लोग।
पढ़ता रहा सदियों तक थाली का आईना
चेहरे की ख़ुशी
होठों की खलिश
पानी में डूबी हुई आँखें सँवारती रहीं
चेहरे का सच।
पहुँच गया एक दिन गाँव में शहर से आईना
सिर से पाँव तक खुद को देखने लगे लोग
गाँव के लोगों को देखने लगा शहर का आईना
करने लगा सबको गिरिफ़्तार बारी-बारी
भूल गए लोग उसकी गिरिफ़्त में आकर
चेहरे का सच
भूल गये लोग थाली का घेरा
पानी की पारदर्शिता।
चेहरे की कसौटी का दूसरा नाम है अब आईना
आईना है झूठी झील
काठ की नौकाएँ जहाँ तैरती हैं दिन-रात
बना रहा धीरे-धीरे आईना
पृथ्वी को संवादहीन
कर रहा समाप्त
थाली और चेहरे का पुराना रिश्ता।