भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मेरे छोटे-छोटे सच / कुमार कृष्ण" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार कृष्ण |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:17, 8 मार्च 2017 के समय का अवतरण

'घबराने की कोई बात नहीं
आज रात को आएँगे देवता
अपनी पीठ पर लादकर ले जाएँगे
पूरे गाँव का दुःख'
चिल्ला रहा था जोर-जोर से एक आदमी
उसके बिखरे बालों में
हिल रहा था पूरा गाँव
उसकी नाक सूँघ रही थी गाँव का वर्तमान
उसकी आग वाली हथेलियों पर
उछल रहा था गाँव का भविष्य
वह छीन चुका था पूरी तरह
बच्चों के सपनें
माँ खुश थी-


उसकी खुशी
फटी हुई चादर से उछलकर
चली गई थी गाय के थनों की ओर
उदास थे पिता बहुत उदास
एक भी बच्चे की नींद नहीं बचा पाए वह
अगली सदी के लिए।