भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"सुना है / विनोद शर्मा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शब्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
14:02, 15 मार्च 2017 के समय का अवतरण
अक्सर रात में
नींद की टीवी स्क्रीन पर
देखता हूं मैं
जिन सपनों की फिल्में
सुबह वही
मृत पड़े मिलते हैं मुझे
अपनी उदासीन आंखों में
मंत्रबिद्ध-सा मैं
रीवाइंड करने लगता हूं
अपने पुराने, अच्छे दिनों की वीडियो कैसेट
मन के वीसीआर पर
और देख्ता रहता हूं
स्मृति के बड़े परदे पर
अपनी मनपसन्द पुरानी फिल्मों के
कुछ दुर्लभ सीन
सुना है कि स्मृतियां
पुनर्जीवित करती हैं
मृत सपनों को।