भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"इतिहास / विनोद शर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शब्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:02, 15 मार्च 2017 के समय का अवतरण

ब्रितानी साम्राज्य और उसके गोरे प्रभुओं की
महिमा का गुणगान करते हुए
इतिहास के गोरे प्रोफेसर ने
टाई कीनॉट ठीक करते हुए
गद्गद स्वर में कहा-
”यह तो जमाना वह भी था
जब पूरब से पश्चिम तक फैले इस साम्राज्य में
सूरज कभी अस्त होता ही नहीं था।“

”यस सर! हम सभी यह जानते हैं।“
सभागार के एक कोने से
एक दुबले-पतले, काले लड़के का
धीर और गंभीर स्वर उभरा-
”पर सर! क्या आप यह जानते हैं
कि जिस जमाने की आप बात कर रहे थे
उसमें, उस महान साम्राज्य में,
काली और भूरी चमड़ी वाले ऐसे लोग भी थे
जिन्होंने कभी सूरज को उगते
और डूबते देखा ही नहीं
क्योंकि हर रोज सूर्योदय के पहले ही उन्हें
काम करने के लिए अंधेरी और गहरी खानों में
धकेल दिया जाता था और वहां से
बाहर निकाला जाता था सूर्यास्त के बाद।“