भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"फिर मिलेंगे / विनोद शर्मा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनोद शर्मा |अनुवादक= |संग्रह=शब्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
14:21, 15 मार्च 2017 के समय का अवतरण
(यह कविता प्रसिद्ध रूसी कवि सर्जी बेसेनिन की अंतिम कविता ‘अलविदा, मेरे दोस्त’ की अनुकृति है)
अलविदा, मेरे दोस्त
दुबारा मिलने तक, अलविदा
संजोए रहूंगा मैं तुम्हरी यादों को दिल में
बहुत पहले से नियत हमारा बिछोह
भविष्यवाणी करता है कि कभी फिर
हमारी मुलाकात होगी
कहीं न कहीं
दुखी मत होना
झलकने न देना चेहरे पर उदासी
चन्द लड़खड़ाते शब्द, ये हाथ मिलाना
और उम्मीदों को पंख देने वाली चंद शुभकामनाएं
यही कुछ है उपहार हमारे लम्बे साथ का
और यही है जिन्दगी
यहां दिखाई तो देता है बहुत कुछ नया
मगर सच तो यह है कि
कुछ भी नया नहीं है
संसार में
न मिलना, न बिछुड़ना
यहां तक कि
जीना और मरना भी नहीं।