भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"इच्छाएँ / कुमारेन्द्र सिंह सेंगर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमारेन्द्र सिंह सेंगर |अनुवादक=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:32, 17 मार्च 2017 के समय का अवतरण

गर्म तवे पर
छुन्न से गिरती
पानी की बूँदों की तरह
मनुष्य की असीमित
असंतृप्त आशाओं में
संतृप्त होती,
कुछ उसी तरह।
हमेशा से कुछ और ज्यादा
पाने की कोशिश
पर इसी में खो गया वह
अपना सर्वस्व।
नहीं संभलता है फिर भी
ठोकर खाकर
उठता है,
बढ़ता है, फिर
अगली ठोकर खाने को।
असंतृप्त इच्छाओं की
इस लालची दुनिया में
चला जा रहा है
अनवरत… अकेले...
निरन्तर अकेले।