भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जिजीविषा / तरुण" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर खंडेलवाल 'तरुण' |अनुवादक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:57, 20 मार्च 2017 के समय का अवतरण

हम ऊँची चिमनीदार-
फैक्ट्रियों के काले, बदबूदार, गँधाते-
मलवा बहाते-लाते
परनाले की खुश-खुश डोलती मछलियाँ हैं;
महीन मारों के यंत्रों से सुसज्जित
हमारे दाँत, आँतें और पसलियाँ हैं।
कगारे पर किसी ने डाल दिये हैं कुछ चने,
इसी पर ही तो हैं दिन कटन!

अविराम, चंचल,
अपने दाने के लिए उछल-कूद विह्वल,
टक्कर, झपट, खरोंच, उखाड़-पछाड़ हर पल।
उत्कट है बदबूदार प्रवाह में भूख, बदबूदार प्रवाह में तृषा-
हाय रे जिजीविषा!

1976