भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"देते हैं / तरुण" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर खंडेलवाल 'तरुण' |अनुवादक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:28, 20 मार्च 2017 के समय का अवतरण

वे गालियां देते हैं।
किसी का कुछ लेते तो नहीं-
-देते हैं।
अभिव्यक्ति का सुख लेते हैं।
अभिव्यक्ति-
कला-जीवन का सार-सत्त्व-
उस पर बन्धन कैसा?

आपाधापी, स्वार्थ, स्पर्द्धा,
संग्रह और भोग के युग में-
श्रद्धानुसार हृदय की
ठेठ गहराई से,
जो खुल कर देते हैं-

जगत् में ऐसे केते हैं?

1968