भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सन्नाटा / तरुण" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर खंडेलवाल 'तरुण' |अनुवादक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:31, 20 मार्च 2017 के समय का अवतरण

कान में मेरे भर गया है-
एक अजीब ठंडा अँधेरा, गहरा सन्नाटा!
कीड़े-मकोड़े-उड़ाते से रहते हैं मेरे अस्तित्व की खिल्ली।
मेरे चारों ओर जमी लगती है-
बर्फ़ की एक मोटी-सी सिल्ली।
चाहे जितना चिल्लाओ, मुझे पिन चुभोओ,
मेरे जान कुछ भी होओ! मेरा कुछ नहीं बिगड़ता!

जापानी खिलौने सा-चाबी चलता हूँ!
हर चीज अब मुझे लगती है-लुढ़की, विकृत, औंधी
मुझे जाने कैसी-सी हो गई है-
चेतना की चुप्पी, मन का अँधेरा घुप्प, या आत्मा की रतौंधी!

1982