भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"प्रतिश्रुत हूँ / तरुण" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर खंडेलवाल 'तरुण' |अनुवादक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:01, 20 मार्च 2017 के समय का अवतरण

मैं प्रतिश्रुत हूँ-
अपने क्त की लाली के प्रति,
उषा की सरस गुलाली के प्रति,
धरती की ओस-जड़ी हरियाली के प्रति!
आदमी के सलोने सपने और खुशहाली के प्रति-
मैं प्रतिश्रुत हूँ!

मैं प्रतिश्रुत हूँ-
अपनी पहुँच की प्राण-सीमाओं तक,
जहाँ तक जल-लहरें, विसर्जनपूर्वक,
रेत की सूखी पसलियाँ-मात्र शेष रह जाती हैं!
अगरबत्ती और दीये की कांति-किरणें-
धूम्रपटलियाँ-मात्र शेष रह जाती हैं!
अपनी काया के पंख की-
जेठ की जलती रेत में असहाय टूटन-मुड़न तक,
अपनी आस्था-ज्वलित प्राण-तन्त्री के
अन्तिम गुंजन, अन्तिम मूर्च्छना, अन्तिम स्पन्दन तक
मैं प्रतिश्रुत हूँ!

मानव-अस्तित्व को चिलचिलाना है!
पीट कर, रौंद कर, मथ कर, सँवार कर-
बेपेंदी की-सी किरमिची जीवन-मिट्टी में से कंचन-लौ जगाना है!
मानव की आँखों का सलोना आदिम सपना
सत्य बनाना है!
हाँ, हाँ, मैं-
प्रतिश्रुत हूँ! प्रतिश्रुत हूँ!

1987