भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हम काले हैं / खगेंद्र ठाकुर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=खगेंद्र ठाकुर |अनुवादक= |संग्रह=र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:37, 20 अप्रैल 2017 के समय का अवतरण

हाँ, हम काले हैं
काला होता है जैसे कोयला
जब जलता है तो
हो जाता है बिलकुल लाल
आग की तरह
गल जाता है लोहा भी
जब उसमें पड़ जाता है।
हाँ, हम काले हैं
काला होता है जैसे कोयला
जब जलता है तो
हो जाता है बिलकुल लाल
आग की तरह
चमड़ी खींच लेता है
जब कहीं कोई भिड़ता है।
हाँ, हम काले हैं
काला होता है जैसे बादल
जब गरजता है तो
बिजली चमक उठती है
कौंध जाती है
जिससे दुनिया की नजर।
हाँ, हम काले हैं
काली होती है जैसे चट्टान
फूटती है जिसके भीतर से
निर्झर की बेचैन धारा
जिससे दुनिया की प्यास बुझती है।
हाँ, हम काले हैं
काली होती है जैसे मिट्टी
जब खुलता है उसका दिल
तो दुनिया हरी-भरी हो उठती है।
जब जलता है तो
हो जाता है बिलकुल लाल