भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"वह सोचता है / कुमार कृष्ण" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार कृष्ण |अनुवादक= |संग्रह=गाँ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
14:24, 22 अप्रैल 2017 के समय का अवतरण
बाज़ार से लौटा हुआ आदमी
पड़ोसी के घर में
गोश्त की तरह कट-कटकर बिकने वाली डबलरोटी को
दस फुट के फासले से देखता है
तकड़ी और बही की दोस्ती महसूसता हुआ
खीसे के रुपये की औकात के बारे में सोचने लगता है
हड़ताल से लौटा हुआ आदमी
राजा के बारूद के बारे में सोचता हुआ
महसूस करता है लफ़्जों की कमजोरी
स्कूल से लौटा हुआ बच्चा
किताबों के सच
आन्दोलन के सच के बारे में सोचकर
भाग जाना चाहता है राजधानी की ओर।
विदेश-यात्रा से लौटा हुआ राजा
नहीं सोचता कुछ भी;
वह लौट जाना चाहता है फिर से विदेश-यात्रा पर
खेत से लौटा हुआ किसान
बीज और पृथ्वी के रिश्ते के बारे में सोचता है और
हल के फाल को आग के हवाले कर देता है।