"बैल: दो / कुमार कृष्ण" के अवतरणों में अंतर
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार कृष्ण |अनुवादक= |संग्रह=गाँ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
14:30, 22 अप्रैल 2017 के समय का अवतरण
जिस दिन तुमने
ज़मीन को खेत कहा
उसी दिन बाँध दी रामसिंह ने
एक चमकदार घण्टी
तुम्हारी उस मजबूत गर्दन के साथ
जिसकी ताकत का सहारा लेकर
तुमने की थी हिम्मत
पहली बार ज़मीन को उखाड़ने की।
तुम करते रहे प्यार
घण्टी को
बच्चों के खिलौने की तरह
खाते रहे मार हर बार
मौसम बदलने पर।
घास खाने से लेकर
ज़मीन खोदने तक
हर संघर्ष के साथ बजती रही
तुम्हारे गले की घण्टी
सोता रहा सिखर दोपहर में रामसिंह
इसकी आवाज़ पर।
तुम नहीं जानते
गर्दन के नीचे लटकी घण्टी
अलार्म है तुम्हारी हर हरकत का।
रामसिंह ने पहचान ली ऐन वक़्त पर
तुम्हारी गर्दन की ताकत
बरसात महीने के पन्द्रहवें दिन
बाँध दिया तुमको
एक मजबूत खूँटे के साथ।
रामसिंह जानता है अच्छी तरह
तुम रोटी
जूता
लगातार संघर्ष करने वाली
भूरी ताकत
एक साथ हो
जो फैला सकती है किसी भी वक़्त
सींग की दहशत।
मेरे दोस्त,
कोई मायने नहीं सींग की दहशत के
उखाड़ सकती है
तुम्हारे कन्धों की ताकत
ज़मीन में गड़े खूँटे
नहीं तोड़ सकती दहशत
रामसिंह की घण्टी।
फैलने लगी है तुम्हारी भूरी ताकत
काले, सफेद, लाल कई रंगों में।
हर जूते से आ रही
हल के लोहे की आवाज़
फटी हुई गर्दन चमक रही
गोल रोटियों में।
तुम्हारे खून के पक्ष में
गवाही देने को
हो गई हैं तैयार लाठियाँ
मेरे दोस्त,
यह रामसिंह की घण्टी उतारने का
सही वक़्त है
तुम एक-दूसरे के
कन्धे खुजलाना शुरू कर दो
और शामिल कर दो
खुद को रेवड़ में।