भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"खाना चित्ती के घर / कुमार कृष्ण" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार कृष्ण |अनुवादक= |संग्रह=गाँ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:51, 22 अप्रैल 2017 के समय का अवतरण

एक पाँव से पत्थर ठेलता बच्चा
दुनिया के बारे में नहीं सोचता
वह एक उम्मीद के साथ
हरकत में होता है
खाना चित्ती के सारे घर जीतने तक
वह
सड़क की ख़ामोशी के बारे में सोचता है।

बच्चा नहीं जानता
खाना चित्ती के घर
जीतने के बाद भी उसके नहीं होंगे
वह दुनिया की तरह गोल
पत्थर की चित्ती हाथ मे लेकर
लौटेगा घर।
पुश्त-दर-पुश्त खेला जा रहा है
खाना-चित्ती का खेल।

खड़िया के घर जीतते हुए
मैं जितना खुश था
मेरा बच्चा उतना ही खुश है
यह दूसरी बात है कि हम आज तक
दूसरों के घर में रहते हैं।

घर समेत बिकते हुए आदमी के बच्चे
स्कूल से लौटते वक़्त
जीतते हैं हर रोज
खाना चित्ती के घर
यहीं से आरम्भ होती है
हमारे हारने की शुरुआत।

बाबा आदम का खेल
सड़क, खड़िया और पत्थर की चित्ती के अतिरिक्त
माँगता है मजबूत पाँव
पाँव चाहे सड़क पर हों या
खाना चित्ती के घर में
वे हमेशा माँगते हैं ज़मीन
ज़मीन जीतने की जंग है
खाना चित्ती का खेल
जिसमें इस दुनिया का हर बच्चा शामिल है।