भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हीरे और नग्नता / महेश सन्तोषी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश सन्तोषी |अनुवादक= |संग्रह=हि...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:38, 2 मई 2017 के समय का अवतरण

चूँकि अमीर हीरों की रोटियाँ बनाकर नहीं खा सकते,
ना ही अपने हीरे दुनिया पर मुफ्त में लुटा सकते,
इसलिए हीरों की भद्दी नुमाइशों से बाज नहीं आते!

कल एक खबर थी कि एक मॉडल सेण्डिली पर
हीरे जड़े, रेम्प पर निर्वस्त्र खड़ी थी,
उसके पहले एक दूसरी खबर थी कि एक मॉडल सिर्फ हीरों से जड़ी थी!
और, बिना बिकनी के ही मंच पर खड़ी थी!

यह सौन्दर्य की साधना नहीं है, किसी रूप की उपासना भी नहीं है,
यह तो सीधी-सीधी वासना है, जो रेम्प पर निर्वस्त्र होकर खड़ी है।

गरीबों के गाल पर एक तमाचा-सा, अमीरों की विलासिता
हीरों जड़ी नंगी खड़ी हो!
अमीर अपनी विलासिता पर हीरों की मोहर लगाना चाहते हैं,
अमीर चाहते हैं कि उनके पैसों के आगे हर वक्त
हर घड़ी, सभ्यता नंगी खड़ी हो!!