भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"एक नगर / अनुभूति गुप्ता" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनुभूति गुप्ता |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

17:38, 2 मई 2017 के समय का अवतरण

अख़बार ही अख़बार
पन्ने-दर-पन्ने
कतरे हुए
उधड़े हुए
सिलवटों से भरे पड़े हैं
मटमैले कपड़े पहने हुए
नगर के
कोने-कोने में
बिखरे हुए से हैं।
एक नगर अख़बारों का
सच और झूठ के मध्य
फँसा हुआ
सालों साल
खूबियाँ-खामियाँ
बराबर तोलता हुआ
दरखास्त करता है
कलम की स्याही से
अनुभवों के ढेर पर
एक सच्ची ख़बर को
खोजने की।