भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"दरिद्रता और मैं / अनुभूति गुप्ता" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनुभूति गुप्ता |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
18:18, 2 मई 2017 के समय का अवतरण
न सिर पर छत है
न कोई सगा-सम्बन्धी है
न ठोकर लगने पर
सम्भालने को कोई है,
न घर चलाने को धन है
मन व्यथित निर्बल निर्धन है...
इस अरबों की
आबादी वाले हिन्दुस्तान में
मेरे पास सहेजने लायक है
तो बस
खाली पेट
जनम लेने वाला नसीब
भूखमरी की चपेट से
निढाल जीवन
और...
दूर-दूर तक,
दरिद्रता के पद्चापों की
ध्वनियों पर
चलता हुआ
एक लाचार आदमी
यानि ’मैं’।