भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बरसात हुई / अनुभूति गुप्ता" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनुभूति गुप्ता |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:52, 2 मई 2017 के समय का अवतरण

देखो! काले बादल छाये,
जल की मोटी बूँदें लाये।

भीग रहे हैं पेड़ों के तन,
पुलकित करते हैं सबका मन।

नदिया मन्द-मन्द मुस्कातीं,
मेढक-मछली मौज मनातीं।

कागज की इक नाव बनाओ,
ठहरे जल में इसे चलाओ।

पत्तों से बूँदें झरती हैं,
टप-टप धरती पर गिरती हैं।

हरियाली छायी है वन में,
मोर नाचते हैं कानन में।
रिमझिम-रिमझिम पड़ीं फुहारें,
छुट्टी पर हैं चन्दा तारे।