भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"लेकिन तुम्हारे भीतर नहीं / दिनेश जुगरान" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश जुगरान |अनुवादक= |संग्रह=इन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:09, 12 मई 2017 के समय का अवतरण

गुरुजी को

दृष्टि को अपनी
कर लो
गहरा
बस जाएगा पूरा बसंत जीवन में
बसंत
अपने और मौसम के बीच

कहीं कुछ अस्वीकार नहीं
न कोई विरोध

बाहर होगा सब कुछ
लोग दुख में चीखेंगे
खु़शी में नाचेंगे
रास्ते यथावत भीड़ भरे
गुज़रेगा सब कुछ
लेकिन तुम्हारे भीतर नहीं