भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"अपना ही तमाशबीन-1 / दिनेश जुगरान" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश जुगरान |अनुवादक= |संग्रह=इन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
16:11, 12 मई 2017 के समय का अवतरण
उसके अब
आँसू नहीं निकलते
और न ही
दिखता है
चेहरा उदास
इसका अर्थ यह नहीं
कि यंत्रणा और आग
उसकी हो गई है समाप्त
भविष्य का भय
लावारिस घड़ी की तरह
अटका हुआ है
अपनी संवेदनाओं
को ढक लिया है
बड़ी खूबसूरती से उसने
अहंकार से
और आँच न आए
उसके आँसुओं में
इसलिए वह अन्दर-ही अन्दर तपता है
हर्ष और विषाद में
पहले जैसा विरोध
न फासला
नज़र आता है
अभाव और उपलब्धि
दोनों पर बराबर की हँसी आती है
और देर रात तक
दर्द रिसता है आँखों से
अपने से भय
और दूसरों की तटस्थता
अभ्यस्त है
दोनों ही
स्थितियों में वह
कोई भी आवाज़ देकर बुलाओ उसे
फ़र्क़ नहीं पड़ता उस पर
जब कभी रहता है पूरे होशो-हवास में
बन जाता है
वह अपना ही तमाशबीन