भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मौसम की बात / दिनेश जुगरान" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश जुगरान |अनुवादक= |संग्रह=इन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:18, 12 मई 2017 के समय का अवतरण

कल बहुत देर तक
अपने से नफरत और युद्ध के बीच के
लम्हों को समेट कर
मैं चुपके से एक कुदाल लेकर
निकल पड़ा जहाँ मेरे बीज दबे हुए हैं

ये सारे ज़ख्म इसी बस्ती के लोगों ने दिए हैं
जो हर सुबह कानों में कुछ फुसफुसाकर
मेरे आने वाले कल का सौदा करना चाहते हैं

ये कैसी आग है
टकरा कर पसीने से और सुलगती जाती है
और तुम हो कि न जाने किस
आने वाले मौसम की बात कर रहे हो

यह अधूरा निरर्थक, अनिर्णायक युद्ध
कभी-कभी विश्वास करने को मन होता है
अगर हम कोई और रास्ता भी चुनते
तो हमें यह भी इसी अजगर के मुँह तक लाता