भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"रामदीन-2 / दिनेश जुगरान" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश जुगरान |अनुवादक= |संग्रह=इन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:22, 12 मई 2017 के समय का अवतरण

उस चमकीले अंधेरे के
ख़ौफनाक उजालों को
चीरते हुए
सूनी आवाज़ें
सड़क के उस छोर से
आ रही हैं
जहाँ एक सफेद
सन्नाटा चीख रहा है

तुम्हारी हल्की नींद
भी नहीं टूटती
उन आवाज़ों से, रामदीन!
जो बरफ से
पिघलते
खू़न के झरनों से
तुम्हारे खुले किवाड़ पर
दस्तक दे रही हैं

रोशनी की कालिख से लिपटे
सफेद चेहरे
किस ओर दौड़े जा रहे हैं
बैसाखियों के सहारे

कैसी सपाट ऊँचाई पर
पहुँच गए हो रामदीन!
हर क़दम
दलदल की मज़बूत
ज़मीन के सहारे
पाताल के
उजले दरवाजे़ खोलता जा रहा है

मौत के सन्नाटे
और गीली लकड़ियों में लगी आग
दोनों
पी ली हैं घर की दीवारों ने

कौन कर रहा है
लेखा-जोखा
सफेद सन्नाटे
मज़बूत दलदल
गीली लकड़ियों
और बैसाखी की उस दौड़ का

रामदीन!
इतिहास ने
अपनी मर्दुमशुमारी में
तुम्हें कभी नहीं गिना
दधीचि की हड्डी से बने
तुम्हारे कवच को
इतिहास के हथौड़ों
और कुछ चमकदार आँखों ने
तोड़ने की बहुत कोशिश की है
तुम जानते हो न
रामदीन!