भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"विभक्त साया / दिनेश जुगरान" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश जुगरान |अनुवादक= |संग्रह=इन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:26, 12 मई 2017 के समय का अवतरण

मैं यह तय नहीं कर पा रहा कि हूँ पक्ष
या विरोध में अगर हूँ पक्ष में तो किसका
साथ दूँ और है विरोध तो किसके विपक्ष में

रहूँ धूल कणों के संग या साथ दूँ उस आँधी
का जिसकी प्रतीक्षा है सभी को

नोकीले पत्थरों को भर लूँ जेब में या खड़ा
हो जाऊँ कच्ची दीवार के सहारे ओस की
बूँदें भर लूँ अपनी मुट्ठियों में या आस्तीन
के साँपों की गिनती शुरू कर दूँ

हड्डियों से कहूँ सांस लेती रहे या करूँ
प्रारंभ मृत्यु से नया संवाद चलूँ फिर से
घुटनुओं के बल या बैठूँ किसी कुर्सी पर
विभक्त साये सा