भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मन-ज्ञान / रामदेव रघुबीर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामदेव रघुबीर |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:56, 26 मई 2017 के समय का अवतरण

जा जा यहाँ से भाग जा,
कहीं दूसरे गली में तीर चला।
यहाँ तेरी दाल नहीं गलेगा॥
जो तेरे बस में फँसा,
वो कभी खुशी से नहीं हँसा।
तू मुझे दगा नहीं दे सकेगा॥
कितनो को चढ़ाया, फिर फँसाया
कितनो को बड़ा आदमी बनाकर गिराया।
तू मुझे ऐसे जीते जी नहीं मार पाएगा॥
पंडित, सन्त, महात्मा और योगी,
इन सबको भी चक्कर में डाल बनाता भोगी।
तू मुझसे ऐसा सौदा न कर पाएगा॥
तेरा नाम मन है,
मेरा नाम ज्ञान है।
नादान, तू मुझसे परास्त हो जाएगा॥