भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"घर / मुकेश नेमा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश नेमा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
10:44, 21 जून 2017 के समय का अवतरण
जहाँ देख सकें आप
उजड्ड बिस्तर पर
चादरें झुँझलाती!
लटकने के लिये
दरवाज़े पर
उलझती आपस में
जीन्से बहुत सी
अलसाये पडे कोने में
मुँह छुपाये
ढेर से जूठे बर्तन
लटका शर्मिन्दा
शू रैक पर
तौलिया भीगा हुआ
ताकता भौचक्का
बिखरी किताबों को
पुर्ज़ा पुर्जा अख़बार,
पायी जाती हो जहाँ
गंदे ढीठ जूतों से
बराबरी से लड़ती
चप्पलें शरारती
जहाँ रहते हों
बहते नल और
खुले दरवाज़ों से
लापरवाह बच्चे,
करने के लिये
दुरुस्त सब
उपलब्ध हो
तवे से उतरती
गरम रोटियों और
शुद्ध घी से महकती
मूँग की दाल सी
स्वाद भरी
नाराज माँ एक
जगह ऐसी
होती नहीं मकान
कहा जाता है उन्हें
घर हमारे यहाँ