भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हैरानी / मुकेश नेमा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश नेमा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:39, 21 जून 2017 के समय का अवतरण

बिना किसी
प्रश्नचिन्ह के
अपना संसार छोड़
सहज भाव से,
साथ पिता के चयन के
हो लेती है नववधू

कितना अनोखा
रहस्य भरा है यह
अब तक अनदेखा
हो जाता है कैसे
सार्थकता आँखों की

विश्वास इतना
उपजता होगा कहाँ से
सहसा ही अपरिचित
हो जाये भरोसा

तार मन की वीणा के
उस एक के लिये ही
बजने लगते हैं कैसे!
अब तक अनसुना राग
हो उठता है प्रीतिकर कैसे?

सोचता हूँ
मैं जितना भी
चकित हो जाता हूँ
और अधिक