भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"ओ मेरे आराध्य / बलबीर सिंह 'रंग'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बलबीर सिंह 'रंग' |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
14:20, 23 जून 2017 के समय का अवतरण
ओ मेरे आराध्य, तुम्हारा
निष्ठुर मौन मुखर कब होगा?
श्रद्धा थकी, साधना उन्मन
बीत रही अर्चन की वेला,
पूजा-सुमन लगे कुम्हलाने
आकुल यजमानों का मेला,
अमिय पात्र के बंदी विष का
नीरस स्वाद मधुर कब होगा?
ओ मेरे आराध्य...
जिसके जलते हुए स्नेह को
तम का बंधन बाँध न पाया,
जिसकी आलोकित आभा ने
अनुमानों को पंथ दिखाया,
मेरे उस विश्वास दीप का
क्षीण प्रकाश प्रखर कब होगा?
ओ मेरे आराध्य...
गायक के स्वर संधानों को
सकल दिशाऐं हैं दुहरातीं,
और चितेरे की रेखाऐं
बसुन्धरा पर पूजी जातीं,
कवि के चिर-कल्पित स्वप्नों का
तीखा सत्य अमर कब होगा?
ओ मेरे आराध्य...