भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"आवाहन / मनोज चौहान" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोज चौहान |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

19:59, 23 जून 2017 के समय का अवतरण

मैं करता हूँ
आवाहन तेरा
उठ, जाग युवा
हुंकार भर
हो जा तू उद्घोषक
क्रांति का
हर प्रपंची का
प्रतिकार कर।

गर जीना है
स्वाभिमान से
तो मनोबल को अपने
विशाल कर।

बाधाएं आएँगी
आने दे
सीना तान तू खड़ा रह
कश्ती डोलेगी
तुफानों में
लहरों को चीर
तू आगे बढ़।

बेड़ियाँ जकडे.गी
पावं तुम्हारे
हावी होंगी
संकीर्णताएं भी
लक्ष्य पर नज़रें
तुम पैनी रखना
यौवन को अपने
ओ साथी!
जाया कभी तुम
मत करना।

कंटकों से भरी हो राहें
पथरीली चाहे हो जमीन
अडिग रहना तू
हमेशा ही
खिल जायेंगे फूल
उष्ण धरा पर भी।

हार से कभी
मत तू डरना
याद रखना केवल
इतना ही
करेगा स्पर्श जब
शिखरों का
तो उस जीत का कोई
विकल्प नहीं!