भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"भटकन / अमरजीत कौंके" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरजीत कौंके |अनुवादक= |संग्रह=बन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
10:34, 27 जून 2017 के समय का अवतरण
तुम्हें पकड़ने के लिए
मैं कभी इधर
कभी उधर
भटकता हूँ
तुम परछाई की तरह
कभी इधर
कभी उधर दिखती
लुप्त हो जाती
तुझे पकड़ने की
इच्छा में ही
शायद मेरी सारी भटकन
छुपी हुई है
काश
मुझे पकड़ने का नहीं
छोड़ने का ढंग आता
इस तरह ही शायद
मैं तुम्हारी याद को
छल पाता...।