भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"दिन तारीखें / अमरजीत कौंके" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरजीत कौंके |अनुवादक= |संग्रह=बन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:37, 27 जून 2017 के समय का अवतरण

वह पूछती-
तुम्हें मालूम है
पहली बार किस
दिन मिले थे हम
कौन सी तारीख
कौन सा महीना
कौन सा साल

मैं कहता - नहीं...

दूसरी बार कब मिले थे
याद है
मैं कहता - नहीं...

वह फिर पूछती
तीसरी बार...?

मैं कहता - याद नहीं...

मैं कहता -
मुझे दिन तारीखें
याद नहीं रहतीं
बस मुझे तो
मिलन के वो पल याद रहते
उन संयोगी पलों का
पौद्या मेरे मन की
पृथ्वी के किसी कोने में
रात रानी की
वेल की तरह महक उठता

अक्सर रातों को
जब मेरी नींद खुलती
तो वह महक
मेरी साँसों से निकल कर
मेरे आस पास
फैलने लगती...

इस महक में खोया
मैं फिर उन्हीं
पलों में लौट जाता
 
उन्ही पलों को
वापिस जीने लगता

मैं कहता -
दिन तारीखों की
याद तुम्ही रख लो

मेरे भीतर तो बस
मिलन के उन पलों का
एहसास ही
महकता रहने दो।