भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कविता जैसी / अमरजीत कौंके" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरजीत कौंके |अनुवादक= |संग्रह=बन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:37, 27 जून 2017 के समय का अवतरण

वह जो खुद कविता जैसी है
मुझ से कहती
मेरे लिए इक कविता लिख दे

अपने शब्दों में मेरी
साँसों की खुश्बू को भर दे
अपने लफ़्ज़ों में
प्यार में भीगे मेरे
दिल की भीगी भीगी
धड़कन लिख दे

कैसे कहूँ कि
मेरे शब्दों में तो उसका
सुंदर मुखड़ा
तैर रहा है जैसे झील में
कोई चँद्रमा रात पूनम का
डूबता तैरता
मेरे ख्वाबों में आ कर
रोज़ ही उसका चंचल चेहरा
सपनों में है जगमग करता

कैसे कहूँ कि मेरे दिल के
सूने मरूस्थल में
वह किसी चंचल बदली की तरह
आ कर रिमझिम बरस गई है
मेरे उजड़े नयनों में
आकाश में जड़े सितारों की तरह
कितने सपने रख गई है
बुझ चुके इस दिल के अंदर
चिंगारी जीने की छोड़ गई है
उजड़े सूने खाली जंगल में
प्यार की रौशनी भर गई है

वह जो खुद कविता जैसी है
मुझ से कहती
मेरे लिए इक कविता लिख दे।