भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तुम्हारी मुहब्बत है या / अमरजीत कौंके" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरजीत कौंके |अनुवादक= |संग्रह=बन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:37, 27 जून 2017 के समय का अवतरण

तुम्हारी मुहब्बत है
या आँधी है कोई मुँहज़ोर
जो पाँवों से उखाड़ कर ले गई मुझे
अपनी बाँहों में समेट कर

तुम्हारी मोहब्बत है
या तूफ़ान है कोई समुद्री
मुझे लहरों पर डूबते तैरते को
बहा के ले गया साथ अपने

तुम्हारी मुहब्बत है
या भँवर है तेज़ कोई
मेरी चेतना इस के भँवरजाल में
अपने होशहवास गुम कर बैठी है

तुम्हारी मुहब्बत है
या घोड़े हैं कई बेलगाम
जो मेरे भीतर दौड़ने लगे हैं
गरजते तूफ़ान की तरह

तुम्हारी मोहब्बत है
या अग्नि है कोई धू धू जलती
मेरी काया जिस में तप रही
मैं राख होता जा रहा हूँ
पिफर से कुकनूस होने के लिये।