भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सोच रख धनात्मक / गिरधारी सिंह गहलोत" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गिरधारी सिंह गहलोत |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:50, 28 जून 2017 के समय का अवतरण

सोच रख धनात्मक
तो होगी जीत सर्वदा
परिस्थिति कोई भी हो
विजय श्री मिले सदा
   
विचार दृढ हो यदि
तो सर्वदा मिले डगर
लक्ष्य भेद के लिए
जरा न हो अगर मगर
जो ठान ली वो ठान ली
न मन में हो यदा कदा
   
परिस्थिति कोई भी हो
विजय श्री मिले सदा
   
यदि तुम्हारे सामने
समग्र लक्ष्य है स्पष्ट
तो पूरे मन से काम कर
न काम अब कोई विकट
आरम्भ कर! क्या देखना
हो पूर्णिमा प्रतिपदा
   
परिस्थिति कोई भी हो
विजय श्री मिले सदा
   
समूह पर नियंत्रण
करे भरे जो जोश को
विपत्ति में जो रख सके
अचल स्वयं के होश को
नायक वही बना है जो
दिखाता रास्ता जुदा
   
परिस्थिति कोई भी हो
विजय श्री मिले सदा
    
सोच रख धनात्मक
तो होगी जीत सर्वदा
परिस्थिति कोई भी हो
विजय श्री मिले सदा