भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"निर्वासन / रेखा चमोली" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेखा चमोली |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
19:34, 28 जून 2017 के समय का अवतरण
सबसे पहले मेरी हँसी गुम हुयी
जो तुम्हें बहुत प्रिय थी
तुम्हें पता भी न चला
फिर मेरा चेहरा मुरझाने लगा
रंग फीका पड गया
तुमने परवाह न की
मेरे हाथ खुरदुरे होते गए दिन प्रतिदिन
तुम्हें कुछ महसूस न हुआ
मेरा चुस्त मजबूत शरीर पीडा से भर गया
तुम्हें समय नहीं था एक पल का भी
मैंने शिकायतें की, रूठी, चिढी
तुमने कहा नाटक करती है
मेरी व्यस्ताएं बढती गयीं
तुम्हारी तटस्थता के साथ
अब मुझे तुमसे कोई शिकायत नहीं
कोई दुख या परेशानी नहीं
पर इस बीच तुम
मेरे मन से निर्वासित हो गए।