भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"नन्हा बीज / नीरजा हेमेन्द्र" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीरजा हेमेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
09:49, 29 जून 2017 के समय का अवतरण
गमले में दबा नन्हा बीज
अपनी कोख से निकलने वाले शिशु को
बाहर नहीं आने देना चाहता
वह अपने पुरखों की दुनिया से
उस समय से वाकिफ़ है
जब वह उनकी कोख में था
उसने देखा था कैसे उनके
हरे-भरे पत्तों, पुश्पों, कलिकाओं को कुचला गया
कैसे उन्हंे धूप में छोड़ दिया गया
सूखने के लिए यूँ ही
मानवता चित्कार उठी जब
उनके निर्जीव तन को जलाया गया
नन्हा बीज अब भी भयभीत है
अपनी कोख से उपजने वाले
शिशु के लिए।