भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सोनाली धूप / योगेन्द्र दत्त शर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=योगेन्द्र दत्त शर्मा |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

17:03, 29 जून 2017 के समय का अवतरण

नीम की निबोली बौराई,
सोनाली धूप रंग लाई!

सूख गया कंठ बहुत प्यास से
कुम्हलाए पेड़ हैं उदास-से,
पशु-पक्षी तंग हुए धूप से,
पानी तक मिला नहीं कूप से।
गरमी से धरती अकुलाई!

लूओं का यहाँ-वहाँ शोर है
उमस-तपस, गरमी घनघोर है,
सुबह-शाम भी हवा नहीं चली
दोपहरी तेज आँच-सी जली।
पंखे से गरम हवा आई!

कपड़े तन को नहीं सुहा रहे
गरमी से सब झुलसे जा रहे,
बहुत दूर ठंडक का गाँव है
कहीं नहीं थोड़ी भी छाँव है।
सूरज ने आग-सी लगाई!