भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चाँदनी / योगेन्द्र दत्त शर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=योगेन्द्र दत्त शर्मा |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

17:06, 29 जून 2017 के समय का अवतरण

पास आ जा तनिक तो, अरी चाँदनी!
तू बिना बात किससे डरी, चाँदनी!

खेत, पगडंडियों पर
फिसलती रही,
घास पर लेट
करवट बदलती रही।

यह अँधेरा घना
इस तरफ है तना,
कर इसे दूर, जादू-भरी चाँदनी!

प्यार से छू रही
फूल की पाँखुरी,
घाटियों में बजाने लगी बाँसुरी।

यह नरम-सी छुअन
कँपकँपाता बदन,
कर रही खूब कारीगरी, चाँदनी!

उड़ गई दूर तू
बाँस-वन पार कर,
मैं खड़ा रह गया
सिर्फ मन मारकर।

यह अनोखी चमक
यह रुपहली दमक,
तू मुझे लग रही है परी, चाँदनी!

हाल अपना सुना
बात तो कुछ बता,
तू लिखा दे मुझे
आज अपना पता।

यों न छिप, पास आ
प्यार के गीत गा,
रूठ ऐसे न तू, बावरी चाँदनी!