भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"छंद 29 / शृंगारलतिकासौरभ / द्विज" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्विज |अनुवादक= |संग्रह=शृंगारलति...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:03, 29 जून 2017 के समय का अवतरण

मनहरन घनाक्षरी
(ऋतुराज के आगमन से सहचरों को अतिशय आनंद की प्राप्ति का वर्णन)

पाँखुरी लै साजी सेज सेवती की बेलिन, चमेलिन हूँ सरस बितान-छबि छाई है।
फैल्या चहूँ गहब-गुलाबन कौ गंध धूरि, धूँधरित सुरभि-समीर सुखदाई है॥
चार्यौं ओर कोकिल-चकोर-मोर-सोरन सौं, और छिति-छोरन अनंद अधिकाई है।
आज ‘ऋतुराज’ के समागम के काज होत, धाम-धाम बेलिन कैं आनँद-बधाई है॥

भावार्थ: आज महाराज ऋतुराज के पधारने से, वेलिरूपी नवेलियों के घर आनंद-बधाई हो रही है; कोई तो सेवती की सुकुमार पँखुरी की सेज सज्जित करती है, कोई चमेली के मंडप के सरस वितान तानती है; कोई गुलाब के मकरंद के मिष गुलाब जल छिड़कती है तो कोई पुष्प-पराग से समीर को धूमिल कर संचालित करती है एवं चारों ओर कोकिल, चकोर, मोर के शोर से क्षिति-छोरपर्यंत और ही आनंद छाया हुआ है।