भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"छंद 32 / शृंगारलतिकासौरभ / द्विज" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्विज |अनुवादक= |संग्रह=शृंगारलति...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:11, 29 जून 2017 के समय का अवतरण

किरीट सवैया
(ऋतुराज के दर्शन से अपनी दशा का वर्णन)

देखत हीं बन फूले पलास, बिलोकत हीं कछु भौंर की भीरन।
बावरी सी मति मेरी भई, लखि बावरी-कंज-खिले-घटे-नीरन॥
भाजि गयौ कढ़ि ग्यान हिए तैं, न जानि पर्यौ कब छोड़ि कैं धीरन।
अन्ध न कौंन के लोचन हौंइँ, पराग-सने सरसात समीरन॥

भावार्थ: ऐसे वसंत के फूले पलाश और भौंर-भीर तथा वापिकाओं के स्वाभाविक घटे जल में कमल खिले देख मेरी बुद्धि ‘बावली’ सी हो गई और धीरता छूटकर हृदय में अज्ञानता का प्रवेश हुआ; सो उचित ही है, क्योंकि वसंत पूरित वायु के झोकों से किसकी आँखें अंध अर्थात् बंद नहीं हो जातीं।