भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"छंद 40 / शृंगारलतिकासौरभ / द्विज" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्विज |अनुवादक= |संग्रह=शृंगारलति...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:39, 29 जून 2017 के समय का अवतरण

रोला
(संक्षेप रूप से नायिका-भेद-वर्णन)

बन, गिरि-उपबन जाइ, कबहुँ-भाँतिन खेलहिँ।
कबहुँक हरि-सँग पाइ, मोहि आनँद-हिय-मेलहिँ॥
सखिन सुनाइ-सुनाइ कहैं, कहुँ यह सुख राधा।
कबुँक आपुस माँहिँ, सखी! कहि मैंटहिँ बाधा॥

भावार्थ: कभी तो भगवती श्रीराधिकाजी पर्वत, वन और उपवन में ‘अभिसार’ करके अनेक क्रीड़ाएँ करती हैं, कभी कृष्ण भगवान् का संग पाकर आनंद से मग्न होती है, कभी सखियों को उक्त रहस्य-सुख बारंबार सुनातीं हैं और कभी सखियाँ ही आपस में इस विनोद-वार्त्ता की चर्चा चलाकर आनंद पाती हैं।