भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"दाल-रोटी / रंजना जायसवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना जायसवाल |अनुवादक= |संग्रह=ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

17:51, 3 जुलाई 2017 के समय का अवतरण

खेत की नमी में
शान से इठलाती सरसों ने
मेड पर खड़ी अरहर से कहा
“तुम कितनी काली...बदसूरत और खुरदुरी हो
कुछ लगाती क्यों नहीं?
मल्टीनेशनल्स के इतने सारे प्रोडक्ट्स तो हैं”
अरहर ने मुस्कुराते हुए कहा –
‘तुम हो बहुत गोरी... सुंदर और सुकोमल
तभी तो नोची –खसोटी,काटी जाती हो
बचपन से ही
बाल –सखा गेहूँ से भी नहीं चढ़ पाता
तुम्हारा प्रेम परवान
उसके पहले ही तुम्हें काटकर मार -पीटकर
फिर पेरकर निकाल लिया जाता है तेल
और खत्म हो जाता है
तुम्हारा स्वतंत्र अस्तित्व
वैसे दली जाती हूँ मैं भी परिपक्व होने पर
पर दलने के बाद निखर आता है मेरा रूप –रंग
दुनियादारी से पिस चुका तुम्हारा प्रेमी गेहूँ
आ मिलता है मुझसे
फिर हम होते हैं सबसे हिट जोड़ी
सबका पसंदीदा भोजन
सबका मुद्दा
दाल-रोटी
और जब तुम्हें जलाकर
बघारा जाता है मुझे
गले लगा लेती हूँ
काली –कलूटी हो चुकी तुम्हें
और चटख हो जाती हूँ मैं