भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कैसा यह मन / रंजना जायसवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना जायसवाल |अनुवादक= |संग्रह=ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:11, 4 जुलाई 2017 के समय का अवतरण

जाने कब निकल आया
नन्हा पौधा
गुलाब का
आँगन में मेरे
फोड़कर
पथरीली मिट्टी कैसे बचा रहा जीवित
बिना हवा पानी
धरती की गर्भ में आया कहाँ से
उगा बेतरतीब करीने से सजे गमले के फूलों में
ठीक नहीं उगना इसका
काटा,उगा फिर काटा, उगा फिर बार-बार
इसी तरह उगा है
आँगन में इस बार

लहलहाया काटा जिसे बार-बार
पाकर खाद-पानी हवा फैल गयी शाखाएँ
फूट उठीं कोंपलें
कस लिया शाखाओं ने
मेरे हृदयतंतुओं को, जब
चूम लिया मैंने पहली
कली को
लगता है अब मुझे
नहीं दे सकता इतना सुख संतोष
उपवन भी कोई विविध वर्णी फूलों से भरा
जितना कि
फूल यह अनचाहा इकलौता मेरे आँगन का सींचा है मैंने
जिसे,अपने ही जीवन रस से, आस्था से, आत्मा से

इसके काँटों से बार-बार विद्ध हुई खुश हुई विद्ध होकर
जंगली इस गुलाब से

सोचती हूँ बार-बार
क्या है यह –
प्रेम है मोह है मेरे भीतर के रचयिता का या
बचपना है मन का
भागती हुई उम्र के पीछे कैसे
छूट गया होगा मन
कैसा है ये मन जिसमें
बचा रह गया है बचपन
अभी भी