भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अंगुलीमाल / गोविन्द कुमार 'गुंजन'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोविन्द कुमार 'गुंजन' |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:11, 4 जुलाई 2017 के समय का अवतरण

कहते है
कोई उन्मादी हत्यारा
अंगुलीमाल हुआ था
बुद्ध के जमाने में

जिसकी भी हत्या करता
बतौर गिनती उसकी एक उंगली काटकर
वह गूथ लेता था अपनी माला में

उसकी माला
उसके घुटनों तक पहुंच चुकी थी
मगर अंगुलीमाल के भीतर
थोड़ा भी कम नहीं हुआ था
हत्याओं का उन्माद

उंगलियाँ गिनती के काम आती है
उंगलियाँॅ ही सारे गणितों को जन्माती है
वह भी उंगलियों से गिन रहा था
एक एक हत्या

मैं चौकता हूँ
एक उन्मादी हत्यारा तक रखता था
एक एक हत्या का हिसाब
और हम
अपनी ही सभ्यता के हत्यारे
करते हैं बेहिसाब हत्याएॅँ

मारे जाते हैं विश्वास
कुचल दिये जाते है प्रेम
सजाते हैं संबंधों की लाशें

मुर्दाघरों में
पैदा होते है बच्चे
जहां मार दी जाती है किलकारियां,
गे हूँ की बालियों और गुलाब के कंठ में
जहर डालने के बाद
घोंट दिये जाते है नदियों के गले

जलते हुए जंगलों में
नहीं बचने देते
कोई बोधि वृक्ष
किसी बुद्ध के लिए

हवाओं में भरते हैं
बारूद की गंध,
और दीवालियॉंँ मनाते है

इतनी हत्याओं का
कोई हिसाब नहीं
अब जिंदा रहने देगे
शायद कोई ख्वाब नहीं

अंगुलिमाल पागल था
उन्मादी भी था बहुत
मगर कम से कम,

उसकी उंगलियों पर तो था सारा हिसाब हत्याओं का,
हम जैसा तो नहीं था
वह कम से कम